Chris Lynn Urges Cricket Australia For Charter Plane For Players After IPL| वनइंडिया हिंदी

2021-04-27 161


Mumbai Indians batsman Chris Lynn has informed that the players featuring in the ongoing Indian Premier League will be vaccinated for COVID-19 next week. Lynn has also informed that he has requested Cricket Australia to arrange a charter flight so that the Australia-bound players can fly home safely after the end of the tournament. "I texted back that as Cricket Australia make 10 per cent of every IPL contract, was there a chance we could spend that money this year on a charter flight once the tournament is over?" Lynn told News Corp media.



भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच आईपीएल सीजन 14 का आयोजन किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में 4 खिलाड़ियों ने आईपीएल सीजन 14 से अपना नाम वापिस लिया है। आर अश्विन उन खिलाड़ियों में से एक हैं उनके अलावा 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट को छोड़ अपने घर लौटने का फैसला किया। इस बीच मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ क्रिस लीन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से एक ख़ास मांग कर दी है। दरअसल लीन ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड से आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी के लिए चार्टेड प्लेन का इंतजाम करने की गुहार लगायी है।

#IPL2021 #ChrisLynn #CA